*नैनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता शातिर चोर गिरोह का किया गया खुलासा*
*यमुनापार को हर हाल में करना है अपराध मुक्त अपराधियों को डालना है सलाखों के पीछे IPS चक्रेश मिश्रा*
प्रयागराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यमुनापार IPS चक्रेश मिश्रा के मार्गदर्शन में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नैनी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह को मिली बड़ी सफलता शातिर चोर गिरोह के 03 शातिर चोर राज तौफीक सलमान को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल गिरफ्तार हुए आरोपियों के पास से नैनी पुलिस ने बरामद किया, चोरी का 01 चैन, 01 झुमका (पीली धातु), 01 जोड़ा पायल (सफेद धातु), 06 मोबाइल फोन व 5,290/- रू0 आपको बता दें जिले के कप्तान सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर लगातार नैनी पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हो रही क्षेत्र में हो रहे अवैध कारोबार पर अंकुश लग रहा है वहीं इस बड़ी कार्रवाई से चोर गिरोह में हड़कंप
*📰✍पत्रकार दिनेश कुमार शुक्ला*