जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट स्थित संगम सभागार में इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन-2020 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रभारियों अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान केन्द्रों पर प्रकाश, पानी, शौचालय, फर्नीचर सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने एवं कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के लिए कहा है। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर सैनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग करने सहित अन्य दिशा-निर्देशों शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर गल्वस एवं थर्मो स्कैनर की भी व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी नगर, एडीएम नजूल, एडीएम आपूर्ति सहित अन्य सभी प्रभारी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
