*_IAS अजय कुमार सिंह को वाराणसी सर्किट हॉउस में दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि_*
*_वाराणसी।_* खंड शिक्षक एमएलसी निर्वाचन के ऑब्ज़र्वर सीनियर IAS अधिकारी अजय कुमार सिंह का आज सुबह निधन हो गया था। अजय कुमार सिंह के 14 वर्षीय बेटे के आने के बाद स्थानीय सर्किट हाउस में उनके पार्थिव शरीर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
इसके पश्चात उनका पार्थिव शरीर अपने अंतिम पड़ाव के लिए मणिकर्णिका घाट के लिए रवाना हुआ।
इस दौरान उनकी IAS पत्नी नीना शर्मा मौजूद रहीं। IAS को अंतिम श्रद्धांजलि देने में कमिश्नर दीपक अग्रवाल, डीएम कौशल राज शर्मा, एसएसपी अमित पाठक। नगर आयुक्त गौरांग राठी, एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सहित जनपद के कई अधिकारियों सहित नवनियुक्त स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा मौजूद रहे। पत्रकार दिनेश कुमार शुक्ला