जनपद बहराइच…
*फखरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मदन कोठी पुलिया के पास डंपर और बोलेरो में हुई टक्कर*
आज सुबह करीबन 7:00 फखरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मदन कोठी पुलिया के पास बोलेरो और डम्फर में टक्कर हो गयी जिसमे बोलेरो में सवार व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया….
सूचना मिलने पर फखरपुर थानाध्यक्ष मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे डंपर नंबर UP-40AT-0753 व बोलेरो नंबर UP-31AL-9142 के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई…
जानकारी अनुसार बोलेरो में बुरी तरह फंसे विजय जायसवाल पुत्र मेवालाल व ओमप्रकाश पुत्र लल्लू निवासी मिहीपुरवा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया और तुरंत इलाज हेतु एंबुलेंस से जिला अस्पताल बहराइच के लिए भेज दिया गया है….
थाना प्रभारी ने बताया है कि तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी….
रिपोर्ट ,फिरोज अहमद