*कैंट थाना क्षेत्र बना अपराध का गढ़ थाना प्रभारी लगाम लगाने में हुए असफल_*
*_क्षेत्र की जनता को नही रहा पुलिस पर भरोसा_*
*कैंट थाना की पुलिस का अगर यही हाल रहा तो समाज में आम जनमानस का क्या हाल होगा समाज की रक्षा करने की बजाय आखिर क्यों कैंट पुलिस अपने कार्यों में नकारा साबित हो रही है समाज में सबसे बड़ा चर्चा का विषय है कि क्या कैंट पुलिस क्षेत्रवासियों की रक्षा नहीं कर पाएगी अगर पुलिस का यही रवैया रहा तो क्षेत्र में आए दिन बड़ी बड़ी घटनाएं घटित होती रहेंगी*
*वही इन दिनों लगातार कैंट थाना प्रभारी अपने कारनामों से सुर्खियों में चल रहै है अगर देखा जाए तो कैंट थाना क्षेत्र राजापुर के चप्पे-चप्पे पर खुलेआम गांजा बेचा जा रहा है जिस पर पुलिस चुप्पी साधे हुए हैं जिसकी वजह से लगातार थाना क्षेत्र में अपराध पर अपराध घटित हो रहा है कैंट थाने की पुलिस की इस तरह की कार्यप्रणाली से जनता का भरोसा तो पुलिस के ऊपर से उठता ही जा रहा है और वही अपराधी बेखौफ होकर अपराध पर अपराध को अंजाम दे रहे हैं*
*आज हुई घटना*
प्रयागराज कैंट थाना क्षेत्र राजापुर सर्कुलर रोड के पास देसी शराब की दुकान के सामने एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई मृतक शरद कुमार सोनी उर्फ मोनू मूलनिवासी जौनपुर का रहने वाला है प्रयागराज में ड्राइवरी का काम करता है किराए के मकान में रह कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था जिसे आज अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है *एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया अब तक यह नहीं पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाले कौन थे परिवार के लोगों के अनुसार किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी बरहाल हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा होगा SP*
*📰✍पत्रकार दिनेश कुमार शुक्ला*