*माघ मेला की सुरक्षा को लेकर यमुनापार की पुलिस अलर्ट SP यमुना पारIPS सौरव दीक्षित कर रहे हैं मॉनिटरिंग*
*IPS सौरव दीक्षित ने कसी कमर सड़क पर उतर कर चलाया चेकिंग अभियान*
प्रयागराज यमुना पार पुलिस अधीक्षक IPS सौरभ दीक्षित ने माघ मेला की सुरक्षा को देखते हुए यमुनापार के सभी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं अपने क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश की जाए अगर कहीं पर लापरवाही पाई गई तो तत्काल कड़ी कार्रवाई होगी वही आज दोपहर SP यमुनापार IPS सौरव दीक्षित खुद सड़क पर उतर कर मेवालाल बगिया व अरैल बंधा में पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई गाड़ी का कागज चेक करने के बाद आगे की ओर रवाना किया गया मीडिया को जानकारी देते हुए SP यमुनापार IPS सौरव दीक्षित ने बताया माघ मेला की सुरक्षा को देखते हुए यमुनापार में सभी जगह विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात हैं किसी तरह का संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देगा फौरन हिरासत में लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी