*मेला क्षेत्र का SSP ने किया औचक निरीक्षण सुरक्षा की लिए जानकारी*
*निरीक्षण के दौरान SSP सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के साथ एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा मौजूद*
प्रयागराज SSP सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर मेला क्षेत्र में बने कोतवाली का औचक निरीक्षण किए निरीक्षण के दौरान SSP सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस ऑफिसर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए उन्होंने कहा संगम नगरी में आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा करना प्रयागराज पुलिस की पहली प्राथमिकता है *📰✍पत्रकार दिनेश कुमार शुक्ला*